
मोगा 15 फरवरी, (मुनीश जिन्दल)
ये जिस युवक को तस्वीर में, आपने ऊपर पुलिस गिरफ्त में देखा है। ये है 21 वर्षीय गुरसेवक सिंह उर्फ़ आकाश वासी बुधसिंह वाला। पुलिस फाइलों के मुताबिक, इसके ऊपर पहले से विभिन्न धाराओं के अंतर्गत तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। और अब जिले के एंटी नारकोटिक सैल की पुलिस पार्टी ने इसे, एक नए चौथे मामले में आपत्तिजनक सामान सहित काबू किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने इसका दो दिन का पुलिस रीमान्ड हासिल किया है।

क्या है पूरा मामला ? कौन है यह शातिर अपराधी ? फिलहाल पुलिस द्वारा इसे किस मामले में काबू किया गया है ? पुलिस ने इसके पास से कौन सा आपत्तिजनक सामान बरामद किया है ? पहले से किन धाराओं के तहत, इस पर मामले दर्ज हैं ?
इस संबंधी डीएसपी डी लवदीप सिंह मीडिया के रूबरू हुए।

