

मोगा 18 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
जिले के पुलिस थाना धर्मकोट की पुलिस ने एक खास ऑपरेशन के तहत जिले के ही एक गांव से दो युवकों को, जो आपस में रिश्तेदार हैं, व दोनों एक ही जगह पर रहते थे, को गंदा काम करते काबू किया है। क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह मीडिया के रूबरू हुए।

