मोगा 21 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)
मोगा वासियों के लिए वीरवार के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं थी। गोलियों की धाएं धाएं ने, एक बार तो लोगों में सहम का माहौल बना दिया था। लेकिन इस सबमें जो अच्छी बात रही, वो ये है कि इसमें हमारी पंजाब पुलिस का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ। व हमले के बावजूद हमारी पुलिस ने मुस्तैदी व बहादुरी दिखाते हुए जहां खुद को तो सुरक्षित रखा ही, वहीं हमलावर को भी उसके अंजाम तक पहुंचा दिया।
आखिरकार पुलिस पर ये हमला करने वाला हमलावर कौन था ? पुलिस पर इसने हमला क्यों किया ? कहां घटित हुई ये घटना ? हमलावर द्वारा चलाई गयी गोलियों का परिणाम क्या निकला ? आपके इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको ले चलते हैं आईपीएस अधिकारी एसएससी मोगा अजय गांधी के पास :