

मोगा 19 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गांधी के नेतृत्व में काम करते हुए डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह, थाना कोट-इसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी व अन्य पुलिस पार्टी ने काम करते हुए इलाके के गांव दौलेवाला की एक महिला व एक पुरुष की एक करोड़ 35 लाख 54 हजार रु की जायदाद जब्त की है। इस संबंधी एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह ने जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी डी लवदीप सिंह व सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़ भी मौजूद थे।

