

मोगा 19 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद गैर कानूनी तरीके से अमेरिका गए लोगों को भारत सहित अन्य देशों में भेजने का सिलसिला जारी है। इस मामले में पंजाब पुलिस मात्र ट्रैवल एजेंटों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है। जिसके चलते शिकायत मिलते ही ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धड़ाधड़ मामले दर्ज किया जा रहे हैं। ताजा मामला जिला मोगा के कस्बा धर्मकोट के पुलिस स्टेशन से संबंधित है। इस इलाके के भी एक युवक को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया था। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर हरकत में आते हुए पुलिस ने एक किसान नेता सहित कुल चार लोगों पर 43 लख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया है।
यहां जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा इस मामले में सुख गिल नाम के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। व सुख गिल के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक वह भारतीय किसान यूनियन पंजाब (तोता वाला) का पंजाब प्रधान है। व उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अन्य किसानों को उसके साथ जुड़ने की अपील भी कर रखी है।
इस संबंधी धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने मीडिया कर्मियों से विस्तृत जानकारी साझा की।

