
मोगा 20 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के गांव कपूरे में एक सीरी (काम करने वाला) को अपने स्वामी (मालिक/ जिसके यहां नौकरी करते हैं) के यहां दवा के लिए रु लेने आना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब वहां चली गोलियों में उक्त सीरी की मौत हो गई। जिक्रयोग्य है कि उक्त मृतक सीरी, अपने स्वामी के घर विभिन्न कामों के लिए आया जाया करता था। गत दिवस उसे दवा के लिए ₹ 500 की जरूरत पड़ गई। जिसके चलते वह अपने स्वामी के यहां रुपए लेने आया था। लेकिन इसी बीच उसके स्वामी की पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उसके स्वामी के घर पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू करदी। जिसमें एक गोली सीरी को भी लग गई और वह मौके पर ही ढ़ेर हो गया। इसी बीच एक गोली उस घर के मालिक की पत्नी हरमनदीप कौर को भी लगी। जिसके चलते, फिलहाल वह अस्पताल में उपचार अधीन है। आइए पहले आप, घायल हरमनदीप कौर से हमले का आंखों देखा हाल सुनलें।

घटना की जानकारी मिलते ही, डीएसपी डी लवदीप सिंह की अगुवाई में संबंधित थाना मैहना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर भुल्लर अपनी टीम सहित मौका वारदात व स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचे, व स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर डीएसपी डी लवदीप सिंह ने मीडिया के रूबरू होकर मामले संबंधी जानकारी दी।

