logo

27 वर्ष के, इस व्यापारी को, पुलिस ने किया गिरफ्तार ! जानो पूरा मामला !!

27 वर्ष के, इस व्यापारी को, पुलिस ने किया गिरफ्तार ! जानो पूरा मामला !!

मोगा 22 फरवरी (मुनीश जिन्दल)

जिला पुलिस प्रमुख, आईपीएस अजय गांधी के निर्देशन में जिले में, नशों के खिलाफ चल रही मुहीम को उस समय बल मिला, जब जिले के एंटी नारकोटिक ड्रग्स सैल के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रताप सिंह के दिशा निर्देशों पर काम करते हुए उनके सैल के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक 27 वर्षीय व्यापारी को गिरफ्तार किया। दरअसल पुलिस ने उक्त व्यापारी के पास से व्यापारिक मात्रा में कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इस संबंधी डीएसपी डी लवदीप सिंह ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के प्रभारी प्रताप सिंह, सहायक थानेदार हरजिन्दर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी मौजूद थी।

LAVDEEP SINGH GILL, DSP D

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!