
मोगा, 23 फरवरी, (मुनीश जिन्दल)
शातिर लोग, भोले वाले लोगों को गुमराह कर उनके रुपए दोगुना करने का झांसा देकर, ठग्गी मारने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में, मोगा शहर की अंदरली दाना मण्डी स्तिथ, एक पुरानी व्यापारिक फर्म के दो सगे भाइयों द्वारा, शहर के ही दो व्यक्तियों से उनकी निकटता का फायदा उठाते हुए, उनसे कुल एक करोड़ 82 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब दोनों सगे भाइयों, नितिन गर्ग व चन्द्र गर्ग के खिलाफ थाना सिटी साउथ में अधीन धारा 21 और 23 Banning of Unregulated deposit Schemes Act 2019, व धारा 420, 120B आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। लेकिन फिलहाल पुलिस अभी किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल दोनों भाई दुबई में हैं।

इस मामले के शिकायतकर्ता सुभाष शर्मा व वरुण तायल ने पुलिस को दिए अपने शिकायत पत्र में कहा था कि पुरानी दाना मंडी वासी नितिन गर्ग द्वारा स्थानीय गोल्ड कोस्ट होटल व मजेस्टिक रिजॉर्ट में विभिन्न तारीखों पर ‘सैफरन माउंट’ कम्पनी, जिसे कि SMT के नाम से भी जाना जाता है, की गैरकानूनी ‘प्रोमोशनल मीटिंग’ करवाई गई थी। जिसमें नितिन गर्ग द्वारा खुद को कम्पनी का भारत मुखी बताते हुए, इस कम्पनी की और से 13 महीने 10 दिन में उनके उनकी रकम दोगुना करने का आश्वासन दिया गया था। शिकायकर्ता के मुताबिक़, हलांकि गोल्ड कोस्ट होटल की मीटिंग के बाद उन्होंने इस कम्पनी के साथ काम नहीं करने का मन बनाया था। लेकिन उसके बाद नितिन गर्ग बार बार, शिकायतकर्ता वरुण तायल की दुकान पर चक्कर लगाने लगा व उनकी रकम को दोगुना करने की बात कह, सारी जिम्मेदारी खुद लेते हुए यहां तक कहा कि, उन्होंने कंपनी के साथ नहीं, उसके साथ काम करना है। व शिकायतकर्ताओं के मुताबिक़, पुरानी जान पहचान के चलते, उन्होंने नितिन गर्ग पर विश्वास करते हुए जुलाई 2023 में वरुण तायल ने 42 लाख रुपये जबकि सुभाष शर्मा ने 28 लाख 60 हजार रु अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से एकत्रित कर नितिन गर्ग को दे दिए। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक उसके बाद नितिन गर्ग और उसके भाई चन्द्र गर्ग द्वारा उनके फोन में ऐप डाउनलोड करवा कर उन्हें दिखाया कि कंपनी में उनकी ID बन गई है। व कैसे कम्पनी के वॉलेट में उन्हें SMT क्वाइन की आमदनी हो रही है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, नितिन गर्ग द्वारा उन्हें 2 महीने, उनकी रकम की किश्तें, अदा भी की गई। जिसके बाद, झांसे में आते हुए, इसी बीच इस मामले के शिकायतकर्ता वरुण तायल व सुभाष शर्मा द्वारा 28 लाख रुपए की अतिरिक्त रकम भी नितिन गर्ग को दी गई।

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक़, इसके बाद, एक सोची समझी साजिश के तहत, वरुण तायल का दुबई का वीजा लगवाया गया। और शिकायत पत्र के मुताबिक़, इस बार, इन लोगों ने, इन्हें इनकी रकम जल्दी दो या तीन गुना करने का झांसा देकर, इन्हें अपनी रकम दुबई में, प्रॉपर्टी में लगाने की बात कही। जिसके बाद दुबई की DAMAC कंपनी का फ्लैट दिलवाने के नाम पर, नितिन गर्ग व उसके भाई चन्द्र गर्ग ने, उनसे चार किस्तों में 90 लाख रुपए लिए। लेकिन शक पड़ने पर जब उन्होंने अपने स्तर पर पता किया, तो उन्हें ज्ञात हुआ कि DAMAC कम्पनी में उनका कोई फ़्लैट, बुक ही नहीं हुआ है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, SMT कंपनी में कुल 98 लाख 60 हजार रुपया लगाने के बाद वरुण तायल को चार लाख 10 हजार रु व सुभाष शर्मा को 2 लाख 20 हजार रु की वापसी मिली। जिसके बाद नितिन गर्ग, रकम की किश्तें देने में टालमटोल करने लगा व बकौल शिकायतकर्ता जब वे उसे फोन करके अपने रुपए वापस मांगते थे, तो नितिन गर्ग उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने कहा कि उसके गैंगस्टर के साथ संबंध हैं। वह उनका नुकसान करवा देगा। इसके अलावा, उसकी अच्छी पहुंच भी है। और बार बार कहने पर भी गर्ग भाइयों की ओर से उनके रु वापिस नहीं दिए गए। लेकिन शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, इसी बीच एक दिन दुबई से चंद्र गर्ग, शिकायतकर्ता वरुण तायल को फोन कर आश्वासन देता है कि वह जल्द ही कम्पनी से इनकी सैटलमैंट करवा देगा। लेकिन शिकायतकर्ता के मुताबिक जब उन्हें उनकी रकम वापस नहीं आई तो मजबूरन उन्हें कानून का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए अपने शिकायत पत्र में जहां उन्हें उनकी मेहनत की कमाई वापस करवाने की गुहार लगाई गई है, वहीं अपनी जान की सुरक्षा की भी प्रार्थना की है। जिसके पश्चात अब संबंधित थाना सिटी साउथ की पुलिस द्वारा इस संबंधी दोनों सगे भाइयों नितिन गर्ग व चन्दर गर्ग के खिलाफ अधीन धारा 21 व 23 Banning of Unregulated deposit Schemes Act 2019, व धारा 420, 120B आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, अभी किसी की गिरफ्तारी सम्भव नहिं नहीं हो स्की है, क्योंकि फिलहाल ये दोनों भाई दुबई में हैं।

