
मोगा 27 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
मोगा पुलिस द्वारा एक ऐसे व्यक्ति को काबू किया गया है जो BMW कार में घूमता था। लेकिन जब पुलिस ने उसका रिकॉर्ड खंगाला, तो जनाब पर, राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में, विभिन्न धाराओं के तहत कुल 42 मामले दर्ज थे। फिलहाल अब सीआईए स्टाफ मैहना की पुलिस ने एक अन्य 43वें मामले में इसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से जहां व्यापारिक मात्रा में महंगा नशीला पदार्थ बरामद किया है, वहीं हथियार व गोलियां भी बरामद की हैं। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के साथ, उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर भी राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में 6 मामले दर्ज हैं। आखिर कौन हैं ये युवक ? पुलिस द्वारा, क्या आपत्तिजनक सामान व हथियार इनसे बरामद किया गया है ? इस संबंधी, जिला पुलिस प्रमुख, आईपीएस अजय गांधी ने मीडिया कर्मियों को एक पत्रकार वार्ता कर जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ एसपीडी बालकृष्ण सिंगला, डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल, डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह, थाना सिटी एक के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह सहित अन्य पुलिस पार्टी भी मौजूद थी।