logo

ADGP वर्मा की दबिश से सहमा इलाका ! 5 मामले दर्ज, 6 काबू ! सोना, चांदी, ड्रग मनी सहित ये सामान बरामद !!

ADGP वर्मा की दबिश से सहमा इलाका ! 5 मामले दर्ज, 6 काबू ! सोना, चांदी, ड्रग मनी सहित ये सामान बरामद !!

मोगा 1 मार्च (मुनीश जिन्दल)

मोगा पुलिस ने शनिवार को जिले के कुछ हॉटस्पॉट इलाकों में बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच मामले दर्ज कर कुल 6 कथित दोषियों को काबू कर उनके कब्जे से 45 ग्राम हीरोइन, 10 किलोग्राम चूरा पोस्त, 150 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी के इलावा 6500 रु ड्रग मनी भी बरामद की है। आईये पहले आप जरा एक नजर इस वीडियो पर डाल लें :

ये जिन साहब को, पुलिस की वर्दी में गाडी से उतरकर, आपने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ इलाके में घुसकर, विभिन्न घरों की जांच करते देखा है, ये थे एडीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) आईपीएस शिवे कुमार वर्मा। दरअसल पंजाब सरकार के निर्देशों पर, जिला मोगा के हॉटस्पॉट इलाकों के लिए, एक खास मुहिम के लिए ADGP शिवे कुमार वर्मा, शनिवार को मोगा पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ एसएसपी मोगा, आईपीएस अजय गांधी, एसपीडी बालकृष्ण सिंगला, डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। इस मौके पर एडीजीपी वर्मा ने पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों के साथ खुद जाकर इन हॉटस्पॉट इलाकों के घरों में बारीकी से जांच की। और जिला पुलिस द्वारा इस संबंधी पांच मामले दर्ज कर कुल 6 कथित दोषियों को काबू कर उनके कब्जे से 45 ग्राम हीरोइन, 10 किलोग्राम चूरा पोस्त, 150 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी के इलावा 6500 रु ड्रग मनी भी बरामद की है। 

आखिर क्यों आए थे, एडीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) आईपीएस शिवे कुमार वर्मा ? इस संबंधी एडीजीपी (अंदरूनी सुरक्षा) शिवे कुमार वर्मा मीडिया के रूबरू हुए।

IPS SHIVE KUMAR VERMA, ADGP (INTERNAL SECURITY)

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!