
मोगा 1 मार्च (मुनीश जिन्दल)
थाना सिटी एक की पुलिस को उस समय एक सफलता हाथ लगी, जब थाना सिटी एक के सहायक थानेदार मंगल सिंह ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मोहल्ला लाहौरीयां के दो युवकों को आपत्तिजनक सामान व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। थाना सिटी एक के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने इस संबंधी जानकारी दी।