जिला मोगा के थाना कोट ईसे खां की प्रभारी SI सुनीता रानी व उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कोट ईसे खां की रहने वाली नशा तस्कर मां बेटी को दो नाजायज पिस्टल देसी 32 बोर, 2 किलो 500 ग्राम हीरोइन, 1 लाख रुपए ड्रग मनी व सोने चांदी के जेवराज सहित काबू किया है।
थाना कोट ईसे खां की प्रभारी सुनीता रानी व उनकी टीम, काबू मां बेटी के साथ।
एसएसपी, आईपीएस अजय गांधी ने इस संबंधी एक पत्रकार वार्ता कर जहां मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की, वहीं उन्होंने इस मामले में अनेक अहम खुलासे भी किए।