logo

10 व्यक्ति 73 ग्राम हेरोइन, 355 नशीली गोलियां 3750 ड्रग मनी सहित गिरफ्तार ! एक महिला भी शामिल !!

10 व्यक्ति 73 ग्राम हेरोइन, 355 नशीली गोलियां 3750 ड्रग मनी सहित गिरफ्तार ! एक महिला भी शामिल !!

मोगा 8 मार्च (मुनीश जिन्दल)

पंजाब सरकार के आदेश पर जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गांधी के निर्देशन में चलाई गई मुहिम ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ के तहत जिला मोगा के विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने कुल 8 मामले दर्ज कर 10 व्यक्तियों को काबू कर उनके पास से 73 ग्राम हेरोइन, 355 नशीली गोलियों के इलावा 3750 रु की ड्रग मनी बरामद की है। यहां जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा काबू किए गए इन कुल 10 लोगों में एक महिला भी शामिल है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस स्टेशन बधनी कलां की पुलिस द्वारा बेअंत सिंह वासी गांव बटर कलां को काबू कर उसके पास से 80 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। इस मामले की जांच सहायक थानेदार संतोख सिंह कर रहे हैं।

इसी प्रकार पुलिस स्टेशन सिटी साउथ की पुलिस द्वारा 5 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला जसवीर कौर उर्फ़ जस्सी वासी गली नंबर 3, लाल सिंह रोड को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच सहायक थानेदार सरदारा सिंह कर रहे हैं। 

सिटी साउथ की पुलिस पार्टी, काबू महिला के साथ।

पुलिस थाना कोट ई सेखां की पुलिस द्वारा गुरदेव सिंह उर्फ काका वासी गांव तलवंडी नो बाहर, जिला मोगा को गिरफ्तार कर उसके पास से 175 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। इस मामले की जांच सहायक थानेदार बलजीत कौर कर रही हैं। 

थाना कोट ई सेखां की पुलिस पार्टी, काबू व्यक्ति के साथ।

इसी प्रकार पुलिस थाना मैहना की पुलिस द्वारा दिलीप सिंह वासी गांव बहोना को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन व 2000 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। इसकी जांच इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह भुल्लर कर रहे हैं। 

थाना मैहना की पुलिस पार्टी, काबू व्यक्ति के साथ।

पुलिस थाना सदर की पुलिस द्वारा जगमीत सिंह उर्फ बूला वासी गांव दुन्नेके को गिरफ्तार कर उसके पास से 23 ग्राम हीरोइन व 1750 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। इस मामले की जांच सहायक थानेदार समराज सिंह को सौंपी गई है। 

थाना सदर की पुलिस पार्टी, काबू व्यक्ति के साथ।

पुलिस थाना समालसर की पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा वासी गांव भलूर को काबू कर उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस मामले की जांच सहायक थानेदार कुलदीप सिंह को सौंपी गई है।

थाना समालसर की पुलिस पार्टी, काबू व्यक्ति के साथ।

इसी प्रकार पुलिस स्टेशन बाघापुराना की पुलिस द्वारा 20 ग्राम हेरोइन के साथ कुल तीन व्यक्तियों को काबू किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मनदीप सिंह वासी गांव कुस्सा, हरविंदर सिंह वासी बाघापुराना व मनदीप सिंह वासी कोटला मेहर सिंह वाला के रूप में हुई है। व इस मामले की जांच थानेदार इकबाल सिंह कर रहे हैं।

बाघापुराना की पुलिस पार्टी, काबू किए गए व्यक्तियों के साथ।

इसके इलावा पुलिस स्टेशन धर्मकोट की पुलिस द्वारा गौरव उर्फ़ गौरा तलवाड़ वासी मोहल्ला नूरपुर, गेट धर्मकोट को काबू कर उसके पास से 100 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। इस मामले की जांच सहायक थानेदार सुरजीत सिंह को सौंपी गई है। 

एसएसपी अजय गांधी ने कहा कि पंजाब सरकार, राज्य से नशे के खात्मे के लिए गंभीर है। जिसके चलते ही पुलिस द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ इस कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!