
मोगा 8 मार्च (मुनीश जिन्दल)
दोस्तों यह घोर कलयुग चल रहा है। हमारे धार्मिक ग्रन्थ जहां इस बात की गवाही देते हैं, वहीं समाज के मौजूदा हालात भी इस पर अपनी मोहर लगाते हैं। इसी बात को सच साबित करता, एक मामला सामने आया है, जिला मोगा के गांव जलालाबाद में, जहां बेरहमी से, पहले एक महिला के सिर पर वार किया गया। उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया। और इस हत्या की वजह मात्र 5 मरला एक जमीन का टुकड़ा बताया जा रहा है। मृतक महिला को ये दर्दनाक मौत देने वाले, कोई और नहीं बल्कि उसका पुत्र, पुत्रवधु, पौत्र व उसकी पौत्रवधु हैं।
क्या है सारा मामला, इस संबंधी धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की।