

मोगा 12 (मुनीश जिन्दल)
आइए, पहले आप जरा एक नजर इस वीडियो पर डाल लें :
तारीख़, 25 फरवरी 2025, स्थान, जिला लुधियाना के जगराओं का राजा ढाबा। ये जिन दो युवकों को आपने गाड़ी से उतरकर फ़िल्मी अंदाज में फायरिंग करते देखा है, ये जनाब हैं मलकीत सिंह उर्फ़ मनु व उसका एक अन्य साथी।

मलकीत फिलहाल किराए पर मोगा में रह रहा था। जैसे ही एसएसपी मोगा आईपीएस अजय गांधी को उनके विश्वसनीय पुलिस अधिकारियों से जानकारी मिली कि मलकीत मोगा में है, तो उन्होंने बिना समय गंवाए, जिले के एजीटीएफ व सीआईए स्टाफ को संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन मनु’ सौंप दिया। जिसके बाद जैसे ही बुधवार को एजीटीएफ व सीआईए स्टाफ की टीमों ने मलकीत को गिरफ्तार करने के लिए, इलाके में दबिश दी, तो मलकीत ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में मलकीत घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है। एसएसपी अजय गांधी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जहां स्थिति का जायजा लिया, वहीं उन्होंने मीडिया को इस संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी।
इस मौके पर उनके साथ SPH गुरशरणजीत सिंह, DSP सिटी रविन्दर सिंह, सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़, AGTF के प्रभारी इंस्पैक्टर पुष्पिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में एजीटीएफ व सीआईए स्टाफ का स्टाफ मौजूद था।