
मोगा 12 मार्च (मुनीश जिन्दल)
‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत एसएसपी मोगा अजय गांधी के निर्देश में काम करते हुए जिला मोगा के विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 95 ग्राम हैरोइन, 820 नशीली गोलियां, 9 हजार रु ड्रग मनी, 25 बोतल नाजायज शराब व तीन किलो डोडे चूरा पोस्त बरामद किया है।
ऐंटी नारकोटिक ड्रग सैल के थानेदार बलविंदर सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श वासी बधनी कलां को गिरफ्तार कर उसके पास से 300 गोलियां नशीली गोलियां बरामद की हैं। इस संबंधी पुलिस थाना बधनी कलां में मामला दर्ज किया गया है। थाना बधनी कलां के ही सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने गश्त के दौरान रेशम सिंह उर्फ रेषु वासी बधनी कलां को गिरफ्तार कर उसके पास से 260 नशीली गोलियां बरामद की हैं।
थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर रवि सिंह उर्फ शैरी वासी बाघापुराना व गोबिन्द सिंह उर्फ़ गोगा वासी गांव घोलिया कलां को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 ग्राम हैरोइन व 2200 रुपए ड्रग मनी बरामद की है। थाना बाघापुराना के ही सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर गुरविंदर सिंह और कोमल वासी बाघापुराना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 बोतल नाजायज शराब बरामद की है।

थाना बाघापुराना की पुलिस पार्टियां, काबू किए लोगों के साथ।
थाना सिटी साउथ के थानेदार सतनाम सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर नरेश कुमार वासी जालंधर कॉलोनी मोगा, कमलदीप सिंह उर्फ बाबा वासी पुलीवाला मोहल्ला, मोगा व मनिंदर सिंह उर्फ मिन्का वासी मोहल्ला लोहारिया को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 ग्राम हीरोइन व 3 हजार रु ड्रग मनी बरामद की है। इसके अलावा थाना सिटी एक की सहायक थानेदार चरणजीत कौर ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर प्रकाश सिंह वासी शहीद भगत सिंह नगर, मोगा को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 किलोग्राम डोडे चूरा पोस्त बरामद किए हैं।

सिटी एक व सिटी साउथ की पुलिस पार्टियां, काबू किए लोगों के साथ।

थाना सदर के सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने गश्त के दौरान हरमेल सिंह उर्फ मेला व लखवीर सिंह उर्फ लक्खी, दोनों वासी बुककंवाला को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 ग्राम हैरोइन व 1800 रुपए ड्रग मनी बरामद की है। इसी प्रकार थाना फतेहगढ़ पंजतूर के सहायक थानेदार मेजर सिंह ने अगस्त के दौरान सैमुअल उर्फ मुरली वासी फतेहगढ़ पंजतूर को गिरफ्तार कर उसके पास से 70 नशीली गोलियां बरामद की हैं।

थाना फतेहगढ़ पंजतूर व सदर की पुलिस पार्टियां, काबू किए लोगों के साथ।
सीआईए स्टाफ के सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर हरमेश सिंह महेशा वासी दौलेवाला व सुखविंदर सिंह उर्फ मंदर वासी गांव रतिया को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 ग्राम हैरोइन व 100 नशीली गोलियां बरामद की हैं। थाना कोट ईसे खां के सहायक थानेदार परविंदर सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर जगतार सिंह व अवतार सिंह वासी दौलेवाला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 ग्राम हैरोइन व 2 हजार रु ड्रग मनी बरामद की है।

सीआईए स्टाफ की पुलिस पार्टी, काबू किए लोगों के साथ।

इसी प्रकार थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने गश्त के दौरान शक की बिनाह पर ज्योत कौर उर्फ ज्योति वासी नूरपुर हकीमा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 खुली नशीली गोलियां बरामद की हैं। इसके अलावा थाना अजितवाल के सहायक थानेदार वीरेंद्र कुमार ने गश्त के दौरान शक की बिनाह पर जसवीर सिंह वासी गांव चूहड़ चक्क, जिला मोगा को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 नशीली गोलियां बरामद की हैं। यहां जिक्रयोग्य है कि संबंधित थानों द्वारा पकड़े गए लोगों के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामले दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।
एसएसपी अजय गांधी ने असमाजिक तत्वों को चेतावनी दी है कि वे सुधर जाएं, अन्यथा पुलिस किसी को भी नहीं छोड़ेगी।