logo

शिवसेना नेता मंगा की हत्या ! 3 युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर ली जिम्मेवारी !!

शिवसेना नेता मंगा की हत्या ! 3 युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर ली जिम्मेवारी !!

मोगा 14 मार्च (मुनीश जिन्दल)

होली से पहली रात मोगा शहर वासियों के लिए खूनी रात रही। यहां देर शाम गोलियों की धाएं धाएं से समूचा शहर दहल उठा। तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक के बाद एक, कुल चार जगह फायरिंग की। जिसमें शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे के जिला प्रधान मंगतराम मंगा की मौत हो गई। जबकि एक सैलून मालिक व एक 11 वर्ष के बच्चे को गोली लगी है। आइए आपको क्रमवार समझाते हैं, कि सारी घटनाएं कैसे घटी। लेकिन उससे पहले, आप जरा इस सीसीटीवी वीडियो पर एक नजर डाल लें।

दोस्तों ये जिस व्यक्ति को आपने अपनी स्क्रीन पर दरवाजे के ऊपर चढ़ने की कोशिश करते देखा, यह था शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे का जिला प्रधान मंगतराम मंगा। घटनाक्रम के अनुसार तीन मोटरसाइकिल सवार युवक सबसे पहले स्थानीय बगियाना बस्ती में दविन्दर कुमार नामक युवक के सैलून में बाल कटवाने के बहाने दाखिल होते हैं। और दविन्दर पर गोली चलाते हैं। गोली सैलून मालिक के गोड्डे पर लगती है। मीडिया के समक्ष उसने क्या बताया, आप वह भी सुन लें।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसके बाद यही तीनों मोटरसाइकिल सवार युवक मंगतराम मंगा के घर के पीछे हवाई फायर करते हैं। इसी बीच रात लगभग 9:45 बजे जब मंगा परिवार के लिए दूध लेने के लिए स्थानीय गिल पैलेस के नजदीक एक डेरी पर गया, तो इन युवकों ने वहां उस पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में हालांकि मंगा तो बच गया, लेकिन उस डेरी पर किसी काम से आए एक 11 वर्षीय बच्चे थॉमस को गोली लग गई। ये दोनों ही घायल लोग, फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

डेरी से मंगा अपनी जान बचाने के लिए गिल पैलेस के सामने, स्टेडियम रोड पर आकर एक घर का दरवाजा फांदने की कोशिश करता है, जो आप ऊपर अपनी स्क्रीन पर देख चुके हैं। लेकिन वह दरवाजा चढ़ने में असफल रहता है और इसी बीच हमलावर उसे बहुत नजदीक से गोलियां मारते हैं। जिसके चलते मंगा गंभीर घायल हो जाता है। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचती है और डीएसपी सिटी ने खुद अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ मंगा को उठाकर गाड़ी में डाला। 

लेकिन जैसे ही मंगा, हस्पताल पहुंचा, तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्योंकि मंगा एक लंबे अरसे से शिवसेना से जुड़ा रहा है। तो जैसे ही इस घटना की जानकारी शिवसेना सहित अन्य संगठनों को मिली, तो शुक्रवार सुबह से ही समूचे पंजाब सहित अन्य राज्यों से हिन्दू संगठनों के लोग मोगा पहुंचने लगे। और 10 बजते बजते इन्होंने बाजार बन्द करने का होंका दिलाते हुए स्थानीय शाम लाल चौक में पीड़ित मृतक के परिवार को साथ लेकर धरना लगा दिया।

 क्या कहना था प्रदर्शनकारियों का, आप वो भी सुनलें। 

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय गांधी, एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह, एसपीडी बालकृष्ण सिंगला, डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह, एसडीएम मोगा सारंगप्रीत सिंह औजला, तहसीलदार गुरमीत सिंह सहित अनेक पुलिस थानों के प्रभारी व कर्मचारी बड़ी संख्या पर घटनास्थल पर मौजूद रहे। व प्रदर्शनकारियों के साथ राफ्ता बनाए रखा। 

इसी बीच शाम होते होते तीन युवक, सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो वायरल करते हैं। जिसमें वे इस कत्ल की जिम्मेवारी लेते हैं। हम आपको वो वायरल वीडियो तो दिखा रहे हैं, लेकिन “मोगा टुडे न्यूज़” इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता कि क्या जिम्मेवारी लेने के बावजूद भी मंगा के हत्यारे यही लोग हैं या कोई और। 

इधर जैसे जैसे प्रदर्शनकारियों की संख्या भड़ी, तो शाम लगभग 3:00 बजे, उन्होंने ये धरना श्यामलाल चौक से उठाकर लुधियाना फिरोजपुर जीटी रोड पर लगा दिया व नैशनल हाईवे को पूर्ण तौर पर बंद कर दिया। 

इसके बाद पुलिस व  प्रशासनिक अधिकारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए, पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि के साथ साथ मृतक की पत्नी को नौकरी का भी आश्वासन दिया। 

SDM SARANGPREET SINGH AUJLA

SPD BAL KRISHAN SINGLA

जिसके बाद यह धरना समाप्त हो गया, जिसकी जानकारी प्रदर्शनकारियों के एक आगू ने मीडिया से साझा की। 

PAWAN GUPTA

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!