logo

मेडिकल स्टोर पर छापामारी, एक के खिलाफ मामला दर्ज !

मेडिकल स्टोर पर छापामारी, एक के खिलाफ मामला दर्ज !

मोगा 3 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)

मंगलवार को CIA स्टाफ मोगा, थाना सिटी एक व ड्रग विभाग मोगा -1 द्वारा मोगा में अनेक दवा विक्रेताओं की अचानक चेकिंग की गई. जिस दौरान दुनेके स्तिथ एक मेडिकल स्टोर पर पाबंदीशुदा दवा मिली, जिसके बाद पुलिस ने इस संबंधी मामला दर्ज कर ,मामले की अग्रिम जांच शुरू कर दी है। 

LAVDEEP SINGH GILL (DSP DETECTIVE)

डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने बताया कि आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो, इसके चलते राज्य सरकार द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से पंजाब में कुछ दवाओं के बेचने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है. लेकिन उन्हें सूचना मिली थी कि मोगा में कुछ मेडिकल स्टोर इन पाबंदी शुदा दवाओं को बेच रहे हैं। जिसके चलते इस बात को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को मोगा में अनेक मेडिकल स्टोर पर अचानक चेकिंग की गई. इस चेकिंग के दौरान सीआईए स्टाफ मोगा के इंचार्ज दलजीत सिंह बराड़, थाना सिटी एक से सहायक थानेदार अजीत सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर मोगा-1 नवदीप संधू मौजूद थे। और जब ये टीम दुनेके स्तिथ पंजाब मेडिकल स्टोर पहुंची, तो वहां चेकिंग के दौरान, राज्य सरकार की और से पाबंदीशुदा दवा परैगाबिलन 150 MG एगाबायोलन के 179 कैप्सूल बरामद किए गए। जिस पर पंजाब मेडिकल स्टोर, दुनेके के शमशेर खान के खिलाफ थाना सिटी एक में अधीन धारा 223 BNS दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में अग्रिम जांच जारी है। डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने कहा कि इस तरह का अचानक चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। व पंजाब सरकार की ओर से पाबंदी शुदा दवा बेचने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *