
मोगा 15 मार्च (मुनीश जिन्दल)
दोस्तों वीरवार देर शाम से, मोगा शहर के बीचो बीच, रिहायशी इलाके में, जब से शिवसेना नेता मंगतराम मंगा की हत्या हुई थी, तब से लोगों द्वारा इस हत्या को लेकर अलग लग तरह के क्यास लगाए जा रहे थे। इसी बीच, तीन युवकों द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर खुद को इस हत्या का मुख्य शूटर बताते हुए, इस हत्या के कारणों का खुलासा किया गया था। हलांकि हमारे द्वारा भी वह वीडियो, आपके नश्र की गई थी, लेकिन फिर भी हमने इस बात की पुष्टि नहीं की थी, क्या वास्तव में ही वीडियो जारी करने वाले लोग, इस क़त्ल के पीछे हैं या कोई और ? क्या वास्तव में ही इस क़त्ल के पीछे जारी वीडियो में कहे गए कारण ही असली कारण हैं या कोई और ?
लोगों की कयास राईयां अभी बीच में ही थी, कि शुक्रवार देर शाम, मोगा व मलोट की सीआईए स्टाफ पुलिस ने एक सांझे ऑपरेशन के दौरान एक एनकाउंटर में इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कौन हैं, पुलिस द्वारा काबू किए गए ये तीन लोग ? इस हत्या में इनका कितना रोल है ? कौन से हथियार, इनसे बरामद किए गए हैं ? कैसे ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़े ? क्या थी, इस हत्या के पीछे की असली वजह ?
आपके व हमारे, इन सभी सवालों के जवाब से SPD बाल कृष्ण सिंगला ने पर्दा उठाया। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह भी मौजूद थे।