
मोगा 16 मार्च (मुनीश जिन्दल)
थाना सिटी एक के क्षेत्र के अन्तर्गत्त दो युवकों को एक लड़की से मोबाइल छीनना, उस वक्त महंगा पड़ गया, जब उनमें से एक युवक तो सलाखों के पीछे पहुंच गया, जबकि दूसरा अभी फरार है। पुलिस द्वारा काबू किए गए युवक से लड़की से छीने गए मोबाइल के इलावा अन्य 5 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. इसके इलावा पुलिस द्वारा इन युवकों द्वारा वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया उनका मोटरसाइकल भी पुलिस ने बरामद किया है। क्या है पूरा मामला ?
इस संबंधी थाना सिटी एक के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की।