logo

8 मामले, 8 व्यक्ति, हैरोइन, नशीली गोलियां, पोस्त के पौधों सहित काबू ! एक महिला भी शामिल !!

8 मामले, 8 व्यक्ति, हैरोइन, नशीली गोलियां, पोस्त के पौधों सहित काबू ! एक महिला भी शामिल !!

मोगा 16 मार्च (मुनीश जिन्दल)

‘युद्ध, नशों के विरुद्ध’ चलाई मुहिम के तहत मोगा के पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गांधी के निर्देश में चलाई मुहिम के तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल आठ मामले दर्ज कर आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। काबू किए गए लोगों के पास से 35 ग्राम  हैरोइन हीरोइन, 124 नशीली गोलियां, 24 किलो 100 ग्राम पोस्त के पौधे, पन्नी, लाइटर, ₹10 का नोट व खाली बोतल का ढक्कन बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए इन लोगों में एक महिला भी शामिल है। इसके इलावा थाना चिड़िक की पुलिस ने एक युवक को चोरी के मोटरसाइकल के साथ काबू किया है। 

थाना अजितवाल के सहायक थानेदार वरिन्दर कुमार ने मनप्रीत सिंह वासी गांव दायाकलां को गिरफ्तार कर उसके पास से 24 नशीली गोलियां बरामद की हैं। थाना अजीतवाल के ही सहायक थानेदार राज सिंह ने युवराज सिंह उर्फ़ जस्सी को काबू कर उसके पास से एक पन्नी, लाइटर, ₹10 का नोट व खाली बोतल का ढक्कन बरामद किया है।

थाना धर्मकोट के थानेदार लखविंदर सिंह ने परमिंदर सिंह उर्फ़ भिंदर सिंह वासी गांव जलालाबाद पूर्वी को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इसी प्रकार थाना फतेहगढ़ पंजतूर के सहायक थानेदार मेजर सिंह ने दलजीत सिंह उर्फ़ बिल्ला वासी फतेहगढ़ पंजतूर को काबू कर उसके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की है।

धर्मकोट व फतेहगढ़ पंजतूर की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।

इसी प्रकार थाना सिटी साउथ के थानेदार कंवर कुलविंदर सिंह ने परमजीत कौर पम्मी वासी पीछे, वैद सतपाल वाली गली, चुंगी नंबर 3, मोगा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 ग्राम हीरोइन बरामद की है। जबकि थाना चिड़िक के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने गश्त के दौरान, एक सूचना के आधार पर सतनाम सिंह वासी बुक्कनवाला रोड, मोगा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक बिना नंबरी चोरी का पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया है।

सिटी साउथ व चिड़िक की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।

थाना सदर के सहायक थानेदार सम्राज सिंह ने सुखदेव सिंह उर्फ सोखी वासी गांव सलहीना को काबू कर उसके पास से 6 किलो 100 ग्राम पोस्त के पौधे बरामद किए हैं। जबकि थाना बाघापुराना की सहायक थानेदार छिंदरपाल कौर ने शरनप्रीत सिंह उर्फ शनि वासी गांव आलम वाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन बरामद की है।

सदर व बाघापुराना की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।

इसी प्रकार थाना कोट ईसे खां के सहायक थानेदार अशोक कुमार ने कुलवंत सिंह वासी गांव राजा वाला को काबू कर उसके पास से 18 किलोग्राम पोस्त के पत्ते बरामद किए हैं। 

थाना कोट ईसे खां की पुलिस पार्टी, काबू दोषी के साथ।

फिलहाल सभी मामलों में पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामले दर्ज कर, उन्हें माननीय अदालत में पेश करने की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है, ताकि उनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया जा सके।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!