
मोगा 17 मार्च (मुनीश जिन्दल)
सोमवार, 17 मार्च का दिन। अनेकों लोग अभी बिस्तर से भी नहीं उठे थे, कि थाना मैहना के प्रभारी, इंस्पैक्टर गुरविंदर भुल्लर व उनकी टीम को एक पुख्ता सूचना मिलती है कि बंबीहा गैंग का एक शूटर, जिले के रामूवाला से हरचोके गांव की और जाती सड़क पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। बस फिर क्या था, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सुबह 6:15 बजते बजते, इलाका घेर लिया। जैसे ही उक्त शूटर को पुलिस का एहसास होता है, वो पुलिस पर 3 ओपन फायर कर देता है। शूटर के इस हमले से जिला पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारी खुद को सुरक्षित कर लेते हैं। लेकिन पुलिस द्वारा अपने बचाव में दो फायर किए जाते हैं। जिनमें से एक गोली उक्त शूटर के दाएं पैर पर लगती है, व इस मुठभेड़ में, मौका देखते ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है।
साथियों, आपको याद ही होगा कि हमने 12 फरवरी को एक खबर प्रकाशित की थी कि जिले के गांव डाला के एक पंचायत सदस्य के घर के बाहर फायरिंग हुई है। आप अपनी याद ताजा करने के लिए, पहले जरा 12 फरवरी की इस वीडियो के रूबरू हो लें।
दोस्तों, पुलिस के मुताबिक़, उनके द्वारा काबू किए गए शूटर के तार इसी मामले से जुड़े हैं। इस संबंधी एसएसपी मोगा, आईपीएस अजय गांधी ने मीडिया कर्मियों से विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ DSP धर्मकोट रमनदीप सिंह, सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह, थाना मैहना के प्रभारी गुरविन्दर भुल्लर सहित बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद थी।