
मोगा 19 मार्च (मुनीश जिन्दल)
‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ के तहत एसएसपी मोगा, आईपीएस अजय गांधी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने कुल 4 मामले दर्ज कर पांच व्यक्तियों को 65 ग्राम हैरोइन, एक आल्टो कार व 2700 रु ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार संतोख सिंह ने आकाशदीप सिंह उर्फ़ आकाश, वासी वार्ड नंबर 13, मल्लो पत्ती, बधनी कलां को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 ग्राम हैरोइन, एक आल्टो कार व 2700 रु ड्रग मनी बरामद की है।
इसी प्रकार थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जसवरिन्दर सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने सागर ढींगरा वासी मुगलु पत्ती, बाघापुराना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन बरामद की है।

समालसर व थाना सिटी एक की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना समालसर के प्रभारी जनक राज ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 10 ग्राम हीरोइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रामजी सिंह वासी नजदीक सरकारी सेकेंडरी स्कूल, ठठी भाई व अजैब सिंह उर्फ बाबा, वासी बुककन वाला, जिला मोगा के रूप में हुई है।
इसी प्रकार थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके थाने के SI मंगल सिंह ने गुरप्रीत सिंह उर्फ काला, वासी संत हरदेव सिंह नगर, दुननेके को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की है।
यहां जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा काबू किए गए सभी दोषियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर उनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच करने की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

