
मोगा 19 मार्च (मुनीश जिन्दल)
बुधवार 19 मार्च का दिन, समय सुबह 6:15 बजे, लोग अभी बिस्तरों में ही थे, कि सीनियर पुलिस अधिकारियों की अगवाई में 250 के करीब पुलिस वालों ने जिले के अनेक गांवों सहित अनेक शहरी इलाकों में एक साथ दबिश दी। व इलाक़ के घरों का चप्पा चप्पा छान मारा। आइए, पहले आप जरा मौके की कुछ तस्वीरों पर एक नजर डाल लें :

DSP निहाल सिंह वाला अनवर अली की अगवाई में सर्च करते पुलिस अधिकारी।

इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह, अपनी टीम सहित लोगों से बातचीत करते हुए।

इंस्पैक्टर गुरविंदर भुल्लर, अपनी टीम सहित जांच के दौरान।

पुलिस पार्टियां, सर्च ऑपरेशन के दौरान।
आखिर था क्या पूरा मामला ? इस संबंधी डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की।