
मोगा 20 मार्च (मुनीष जिन्दल)
मोगा में एक बड़ी अनहोनी होने से उस समय टल गई, जब सीआईए स्टाफ मैहना के प्रभारी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह व उनकी टीम ने समय रहते चार व्यक्तियों को काबू कर उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए। ये हथियार इन लोगों ने यहां डलीवर करने थे। क्या है पूरा मामला ? कौन से हथियार इनसे बरामद किए गए हैं ? किसके कहने पर ये लोग कहां से लाए थे हथियार ?
इन प्रश्नों के जवाब, एसएसपी मोगा आईपीएस अजय गांधी ने मीडिया कर्मियों से साझा किए।