
मोगा 20 मार्च (मुनीश जिन्दल)
‘युद्ध, नशों के विरुद्ध’ के तहत चलाई मुहिम के तहत एसएसपी मोगा के निर्देश में जिले के विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने कुल 9 व्यक्तियों को काबू कर उनके पास से 129 ग्राम हैरोइन, दो मोटरसाइकिल व 20 बोतल नाजायज शराब बरामद की है।
थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह को गश्त के दौरान एक मुखबिर खास ने सूचना दी कि तीन लोग जो की पलटीना व हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार हैं, नशा बेचने का धंधा करते हैं। जिस पर पुलिस द्वारा गौतम कुमार वासी कोट ईसे खां, संदीप सिंह वासी गांव महल व मनदीप सिंह वासी गांव चोटियां कलां, जिला मोगा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 ग्राम हैरोइन व दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
एक अन्य मामले में थाना सदर की ही पुलिस के सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने गश्त के दौरान परविंदर सिंह उर्फ किन्दा वासी टावर वाली बस्ती, गांव धल्लेके को गिरफ्तार कर, उसके पास से 9 ग्राम हैरोइन बरामद की है।

कोट ईसे खां व बधनी कलां की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना कोट ईसे खां की प्रभारी SI सुनीता रानी ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार अशोक कुमार ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर सुखविंदर सिंह वासी कोट सदर खान, संदीप कुमार उर्फ कालू, वासी कोट ईसे खां, करमजीत सिंह उर्फ कर्मा और बलवीर सिंह उर्फ़ बीरा वासी दौलेवाला को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 30 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है।
इसके अलावा थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार जगदेव सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर हरप्रीत सिंह वासी बधनी कलां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 बोतल नाजायज देसी शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामले दर्ज कर, अग्रिम कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

