
मोगा 23 मार्च (मुनीश जिन्दल)
पंजाब सरकार के आदेश अनुसार नशों के विरुद्ध चलाई मुहिम के तहत एसएसपी मोगा आईपीएस अजय गांधी के निर्देश में काम करते हुए जिले के विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने 11 विभिन्न मामले दर्ज कर कुल 14 लोगों को काबू कर उनके पास से लाखों रुपए की हैरोइन, ड्रग मनी, नशीली गोलियां व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला भी शामिल है।
सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि उनके स्टाफ के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने हरदेव सिंह उर्फ देव वासी न्यू परवाना नगर मोगा व सतनाम सिंह उर्फ बुग्गी वासी बिलासपुर जिला मोगा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 ग्राम हीरोइन व 7000 रु ड्रग मनी बरामद की है। इसी प्रकार थाना सिटी के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार मोहकम सिंह ने लखविंदर सिंह वासी जिला श्री मुक्तसर साहिब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन बरामद की है।
थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने दविंदर सिंह उर्फ़ जंटा वासी बुटटर कलां, जसपाल सिंह उर्फ पाल, वासी बधनी कलां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन, 1800 रु ड्रग मनी व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में हालांकि हरदीप सिंह उर्फ काला वासी बुटर कलां को भी नामजद किया गया है। लेकिन उसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के प्रभारी इंस्पैक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि उनके सैल के थानेदार बलविंदर सिंह ने हरदीप सिंह उर्फ हैरी वासी बुटर कलां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 ग्राम हीरोइन बरामद की है। इस संबंधी थाना बधनी कलां में मामला दर्ज किया गया है।

बधनी कलां व एंटी नारकोटिक ड्रग सैल की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
इसी प्रकार थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनके थाने की पुलिस ने तीन विभिन्न मामले दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हैरोइन, नशीली गोलियां व ड्रग मनी बरामद की है। उन्होंने बताया कि सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने कर्मजीत कौर उर्फ़ रज्जी वासी नूरपुर हकीमां को 10 ग्राम हैरोइन, थानेदार चरणजीत सिंह ने अमरजीत सिंह उर्फ लालू वासी नूरपुर हकीमां को 100 नशीली गोलियों सहित जबकि थानेदार लखविंदर सिंह ने सुखदेव सिंह उर्फ मोटा वासी नूरपुर हकीमां को 40 नशीली गोलियों व 1400 रु ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने अवतार सिंह वासी माहला कलां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 122 नशीली गोलियां बरामद की हैं।

थाना धर्मकोट व बाघापुराना की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना सिटी साउथ के प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार सरदारा सिंह ने परमिंदर सिंह उर्फ बुद्धू वासी नानक नगरी मोगा से 5 ग्राम हैरोइन, जबकि उनके थाने के ही सहायक थानेदार सिरताज सिंह ने विजय कुमार वासी निगाहा रोड मोगा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भी 5 ग्राम हैरोइन व 1500 रु ड्रग मनी बरामद की है। इसी प्रकार थाना सदर के सहायक थानेदार वीरपाल कौर ने मनप्रीत सिंह उर्फ पीता वासी जिला मोगा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 ग्राम हैरोइन बरामद की है।
