
मोगा 25 मार्च (मुनीश जिन्दल)
पंजाब सरकार की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम ‘युद्ध, नशों के विरुद्ध’ को उस समय एक कामयाबी हाथ लगी, जब एसएसपी अजय गांधी की योग्य अगुवाई में काम करते हुए निहाल सिंह वाला के डीएसपी अनवर अली के निर्देशों पर काम करते हुए थाना बधनीकलां के इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह व उनकी टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर रवि गुप्ता के साथ अपने इलाके के एक मेडिकल स्टोर को सील किया है। क्या है सारा मामला ? कहां का है, ये मैडिकल स्टोर ? कौन से पाबंदीशुदा कैप्सूल व खाली यहां से बरामद हुए हैं ? व फिलहाल पुलिस द्वारा इस संबंधी क्या कार्रवाई अमल में लाई गई है ? इस संबंधी थाना बधनीकलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह, मीडिया के रूबरू हुए।