
मोगा 27 मार्च (मुनीश जिन्दल/ रिक्की आनंद)
आईए, आप पहले जरा दिल दहला देने वाली, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, इस खौफनाक वीडियो पर एक नजर डाल लें।
ये वीडियो, ये घटना जिला मोगा के कस्बा बाघापुराना की है, जहां आपने देखा कि किस प्रकार कुछ युवक फ़िल्मी स्टाइल में एक कार के बोनट पर व साइड से हमला कर एक युवक पर बेरहमी से हलमा करते हुए उसे घसीटते हुए कार से बाहर निकालते हैं और फिर उसे जबरन मोटरसाइकल पर बैठाकर उसे अगवाह कर लेते हैं। अब आप, इस हमले में घायल युवक दर्शन सिंह व उसके साथी रविंदर सिंह को भी सुन लें, कि उनका इस हमले संबंधी क्या कहना है।
इस संबंधी पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई अमल में लाई गई है, इस संबंधी एसपीडी बालकृष्ण सिंह ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की।