
मोगा 29 मार्च (मुनीश जिन्दल)
एसएसपी मोगा आईपीएस अजय गांधी के निर्देशन में ‘युद्ध, नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत जिला पुलिस की कार्यवाही जारी है। ताजा मामले में जिले के दो पुलिस थानों की पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को लाखों रुपए की हैरोइन व नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया है।
थाना कोट-ईसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने बोहड़ सिंह वासी कोट-इसे-खां को 40 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बोहड़ सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।

सिटी एक की पुलिस पार्टी, काबू किए गए दोषी के साथ।
इधर थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने चरणदास वासी मोखुपुर जिला नवांशहर को 40 हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। इंस्पैक्टर गुरप्रीत ने बताया कि दोषी के पास से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड 110 मिलीग्राम की बरामद की गई हैं। उसके खिलाफ अधीन धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज किया गया है।
दोनों ही मामलों में पुलिस, दोषियों का पुलिस रिमाण्ड लेने के लिए प्रयासरत है। ताकि इनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिक की जांच की जा सके।