

मोगा 4 अप्रैल (मुनीश जिन्दल/ दिलीप कुमार)
जिला पुलिस द्वारा कुल 7 लोगों की 3 करोड़ 50 लाख 3 हजार रुपए की जायदाद जब्त की गई है। जिला पुलिस द्वारा ये कार्यवाही जिले के पुलिस थाना कोट ईसे खां से संबंधित क्षेत्र में की गई है। डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह की अगवाई में हुई इस कार्रवाई के दौरान थाना कोट ईसे खां की प्रभारी सुनीता रानी के इलावा बड़ी संख्या में उनके थाने का स्टाफ मौजूद था। इस मौके पर डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने इस संबन्धी विस्तृत जानकारी दी।