

मोगा 16 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
मोगा की सीआईए स्टाफ पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब सीआईए स्टाफ की पुलिस ने स्टाफ इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़ की अगुवाई में काम करते हुए, गुप्त सूचना के आधार पर दो विभिन्न मामलों में कुल आठ लोगों को 650 ग्राम हैरोइन व 2 मारुती स्विफ्ट गाड़ियों सहित गिरफ्तार किया।

CIA स्टाफ की पुलिस पार्टी, काबू 2 दोषियों के साथ।
क्या हैं, दोनों मामले ? इस संबंधी डीएसपी डी सुखामृत सिंह रंधावा ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज, इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़ भी मौजूद थे।