मोगा 4 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गाँधी के निर्देशन में शरारती तत्वों के खिलाफ चलाई मुहीम के तहत कार्यवाई करते हुए जिला पुलिस ने मोगा में एक बड़ी साजिश उस समय नाकाम करदी जब समय रहते पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कुल 5 लोगों को काबू कर इनके पास से विदेशी हथियार भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा काबू किए गए इन 5 लोगों में से 2 सगे भाई हैं।
पुलिस द्वारा काबू किए गए ये 5 युवक कौन हैं ? कहाँ के रहने वाले हैं ये पांचों युवक ? कौन कौन से हथियार इनसे बरामद किये गए हैं ? कौन सा वाहन इनके पास से जब्त किया गया है ? किस किस नौजवान पर किस थाने में कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं ? किस घटना को इन्होंने अंजाम देना था ?
आपके व हमारे इन सभी सवालों के जवाब के लिए DSP सिटी रविंदर सिंह द्वारा एक पत्रकार वार्ता कर मीडिया से जानकारी साझा की गई. इस मौके पर उनके साथ DSP हेड क्वार्टर जोरा सिंह व थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह भी मौजूद थे।