

मोगा 20 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
राज्य सरकार के निर्देशन में चल रही ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत जिला मोगा के थाना सिटी एक की पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 4 करोड़ रुपए से अधिक की पाबंदी शुदा दवाएं बरामद की। पुलिस ने इन पाबंदी शुदा दवाओं के अतिरिक्त उसके पास से ₹ 52500 की ड्रग मनी व एक स्कोडा कार भी बरामद की है।

एसएसपी सजाय गांधी, पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए।
एसएसपी अजय गांधी ने, मीडिया कर्मियों से इस संबंधी विस्तृत जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ एसपीडी बालकृष्ण सिंगला, डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह व थाना सिटी एक के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

