logo

केबल कारोबारी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी !!

केबल कारोबारी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी !!

मोगा 26 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

मोगा की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में शनिवार दोपहर, 58 वर्षीय, एक केबल कारोबारी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय मृतक जगजीत सिंह ने खुद को गोली मारी, उस समय वह घर में अकेला था। उसकी पत्नी, हरप्रीत कौर, अपने रिश्तेदारों के साथ अमृतसर स्तिथ, श्री दरबार साहिब माथा टेकने के लिए गई हुई थी। जबकि मृतक जगजीत के दोनों पुत्र दीपिंदर सिंह व वंशदीप सिंह, कनाडा में हैं। मृतक के एक भतीजे करणवीर सिंह ने बताया कि जब शाम 4 बजे, मृतक के ससुर गुरदेव सिंह किसी काम के लिए घर पहुंचे, तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला व दरवाजा अंदर से बंद था। जब बार बार कोशिश करने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया और ना ही मृतक जगजीत सिंह ने अपना फोन उठाया, तो गुरदेव सिंह घर की दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए, तो उन्होंने देखा कि उनका जमाई, जगजीत सिंह घर के ऊपर वाले कमरे में मृतक पड़ा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना समाज सेवा सोसाइटी की टीम को दी। जिन्होंने तुरंत आकर, मृतक की लाश को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके पर पहुंची संबंधित थाना सिटी 2 की पुलिस भी अग्रिम जांच में जुट गई है। 

अनेक मोहल्ले वालों ने बताया कि मृतक जगजीत सिंह बहुत ही नरम स्वभाव का मिलनसार व्यक्ति था। अब मृतक जगजीत का, ऐसा कदम उठाने के पीछे क्या कारण रहा है, इसका खुलासा तो पुलिस जांच में ही हो पाएगा। मीडिया को समाज सेवा सोसाइटी के सदस्य बलजीत सिंह चन्नी व थाना सिटी साउथ के सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह ने भी जानकारी दी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!