

मोगा 29 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
एसएसपी मोगा, आईपीएस अजय गांधी के दिशा निर्देशों के तहत जिला पुलिस द्वारा ‘युद्ध, नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए, जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 9 लोगों को काबू कर उनके पास से लाखों रुपए की हैरोइन, नशीली गोलियां, ड्रग मनी, मोटरसाइकिल व चूरा पोस्त बरामद किया है।
थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जसबरिन्दर ने बताया कि उनके थाने के SI इकबाल सिंह, जब अपने साथी पुलिस कर्मचारियों सहित इलाके में गश्त कर रहे थे, तो उन्हें एक मुखबिर ने सूचना दी की शखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खा वासी बाघापुराना, हरिंदरपाल सिंह उर्फ आदि वासी दिलीप बस्ती बाघापुराना, प्रितपाल सिंह उर्फ विक्की वासी बाघापुराना व सुखराज उर्फ सुखा वासी बाघापुराना, हैरोइन व नशीली गोलियां बचने के आदी हैं। व आज भी वे कालेके गांव में ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। अगर समय रहते वहां रेड की जाए, तो इन्हें सामान सहित काबू किया जा सकता है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने वहां रेड की तो इन चारों के कब्जे से 8 ग्राम हैरोइन व सफेद रंग की 100 नशीली गोलियां बरामद हुई।

सिटी साउथ व सदर की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना सिटी साउथ के प्रभारी इंस्पैक्टर वरुण कुमार ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार सरदार सिंह ने गश्त के दौरान, शक्की पुरुषों की तलाशी में मनप्रीत सिंह उर्फ रौबन वासी गांव दातेवाला, जिला मोगा को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 ग्राम हैरोइन बरामद की है।
थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरुसेवक सिंह ने बताया कि उनके थाने के एएसआई गुरदेव सिंह ने गश्त के दौरान, शक्की पुरुषों की तलाशी के तहत परमिन्दर सिंह वासी डगरू को गिरफ्तार कर उसके पास से फीके संतरी रंग की 103 खुली नशीली गोलियां व ₹ 1200 ड्रग मनी बरामद की है।

निहाल सिंह वाला व चिड़िक की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी इंस्पैक्टर पूरन सिंह ने बताया कि उनके थाने के SI केवल सिंह ने गश्त के दौरान शक्की पुरुषों की तलाशी में युवराज सिंह उर्फ करण वासी पत्तो हीरा सिंह व गोपाल दास वासी निहाल सिंह वाला को काबू कर उनके पास से फीके संतरी रंग की 45 नशीली गोलियां, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल व 7400 रु ड्रग मनी बरामद की है।
इसके अलावा थाना सिटी साउथ के प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि उनके पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आती पुलिस चौकी चिड़िक में तैनात सहायक थानेदार सिरताज सिंह ने गश्त के दौरान शक्की पुरुषों की तलाशी में गुरचरण सिंह उर्फ काका वासी जिला मोगा को काबू कर उसके पास से 2 किलो भुक्की, चूरा पोस्त बरामद की है।
जिक्रयोग्य है कि उपरोक्त पांचो मामलों में पुलिस द्वारा काबू किए गए सभी लोगों के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक तलाशने की कोशिश की जा रही है।