

मोगा 3 मई (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा में एक नाजायज नशा छुड़ाओ केंद्र चल रहा था। जैसे ही थाना बाघापुराना की पुलिस को इस संबंधी सूचना मिली, तो पुलिस ने समय रहते, वहां रेड कर वहां से 12 युवकों को आजाद करवाकर उन्हें, उनके परिजनों को सौंप दिया। क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी डीएसपी बाघापुराना दलबीर सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की।

