

मोगा 07 मई (मुनीश जिन्दल)
जिले के सीआईए स्टाफ मैहना के प्रभारी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह की अगुवाई में काम करते हुए सीआईए स्टाफ टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में कुल 365 ग्राम हैरोइन, एक एक्टिवा स्कूटी, एक मोटर साईकल सहित कुल 5 नशा तस्करों को काबू किया है। डीएसपी डी सुखअमृत सिंह रंधावा ने इस संबंधी मीडिया से जानकारी साझा की।

