logo

एकाएक भारी पुलिस फ़ोर्स की दबिश से सहमे बस स्टैंड यात्री ! SPH मन्ड ने बताया कारण !!

एकाएक भारी पुलिस फ़ोर्स की दबिश से सहमे बस स्टैंड यात्री ! SPH मन्ड ने बताया कारण !!

मोगा 15 मई, (मुनीश जिन्दल)

रविवार शाम बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों व आसपास के इलाके के लोगों के लिए स्थिति एकाएक उस समय असमंजस की हो गई, जब एसपी हेड क्वार्टर संदीप सिंह मंड की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स ने बस स्टैंड के बाहर व अंदर दबिश दी।

इस मौके पर उनके साथ अनेक पुलिस थानों के प्रभारी, अन्य इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारी, ट्रैफिक इंचार्ज व बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। मामला क्या है ? उससे तो हम आपको अवगत करवा ही रहे हैं। उससे पहले आप जरा, इस वीडियो पर, एक नजर डाल लें।

यहां जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा यह दबिश सिर्फ मोगा बस स्टैंड पर ही नहीं दी गई थी, बल्कि जिले के अन्य विधानसभा हलकों में भी दी गई थी। क्या कारण था, इस भविष्य का ? इस संबंधी एसपीएच संदीप सिंह मन्ड ने मीडिया कर्मियों से विस्तृत जानकारी साझा की।

SPH SUNDEEP SINGH MAND

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!