
मोगा 18 मई (मुनीश जिन्दल)
निहंग बाणे में कुछ युवकों की पुलिस के साथ धक्कामुकी की एक वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रही है। आईये पहले भी एक नजर उस वायरल वीडियो पर डाल लें।

मामला क्या है, वो तो हम आपको बता ही रहे हैं, लेकिन उससे पहले आप जरा एक नजर इस वीडियो पर भी डाल लें।
दरअसल ये जिन तीन युवकों को आप निहंग बाणे में देख रहे हैं, इनपर होटलों से जबरन वसूली का आरोप है। किसकी शिकायत पर पुलिस इन्हें काबू करने पहुंची, और पुलिस द्वारा इन्हें किस मामले में नामजद किया गया है, इसके लिए आपको ले चलते हैं DSP सिटी रविंदर सिंह के पास।