
मोगा 20 मई, (मुनीश जिन्दल)
बदले की आग बहुत जबरदस्त होती है। चाहे सालों साल बीत जाएं, लेकिन ये ठंडी नहीं होती। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिला मोगा में, जहां एक व्यक्ति को गोली मारकर इसलिए मौत के घाट उतारा गया, क्योंकि मृतक ने 15 वर्ष पूर्व, वर्ष 2010 में उसके नाना की हत्या की थी। आरोपी ने बीती 15 मई को अपने लाइसेंसी पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया था। हालांकि इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। लेकिन संबंधित थाना बधनी कलां की पुलिस ने समय रहते कार्यवाही करते हुए टीमें बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस मामले संबंधी और विस्तृत जानकारी डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने मीडिया कर्मियों से सांझा की। इस मौके पर उनके साथ पुलिस थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह व एएसआई जसवंत सरां भी मौजूद थे।