logo

मोगा पुलिस की बढ़ी मुसीबत, 2 आरोपी हवालात की छत तोड़कर हुए फरार !!

मोगा पुलिस की बढ़ी मुसीबत, 2 आरोपी हवालात की छत तोड़कर हुए फरार !!

मोगा 25 मई (मुनीश जिन्दल)

बीती रात पंजाब सहित अन्य अनेक राज्यों में आई तेज आंधी व मुसलाधार बारिश से जहां अनेकों जगह ख़ासा नुक्सान हुआ है, वहीं इसका खमियाजा जिला मोगा के पुलिस थाना कोट ईसे खां की पुलिस को भी भुगतना पड़ा है। दरअसल बीती रात आई तेज आंधी, मुसलाधार बारिश व अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस स्टेशन कोट ईसे खां की हवालात में पुलिस रीमान्ड पर बन्द दो युवक हवालात की छत तोड़कर फरार हो गए।

दोनों आरोपियों पर, पहले से दर्ज मामलों की सूची।

एकत्रित जानकारी के मुताबिक़, पुलिस ने 23 मई को, 80 खुली नशीली गोलियों सहित इन्हें काबू किया था और ये दोनों युवक फिलहाल पुलिस के पास दो दिन के पुलिस रिमांड पर थे। बतादें कि फरार हुए आरोपियों के नाम बलजीत सिंह व कुलदीप सिंह हैं। व पुलिस फाइलों के मुताबिक बलजीत सिंह पर पहले से एनडीपीएस के पांच मामले जबकि कुलदीप पर एक मामला दर्ज है। व बलजीत सिंह, इनमें से तीन मामलों में सजा भी काट चुका है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मीडिया से इस संबंधी जानकारी डीएसपी डी सुखामृत सिंह रंधावा ने साझा की।

DSP D SUKH AMRIT SINGH RANDHAWA

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!