
मोगा 05 जून, (मुनीश जिन्दल)
लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। ताज़ी घटना में, बीती रात 9:30 बजे गांधी रोड पर स्तिथ AG मार्ट नामक किराना दुकान में, एक नकाबपोश लुटेरा पिस्तौल सहित दाखिल होता है व काउंटर पर बैठे दुकान के मालिक सुरेंद्र कुमार को अपना गल्ला उसे देने के लिए कहता है। दुकानदार सुरिंदर कुमार सहित दुकान पर मौजूद दुकान का एक कर्मचारी गंगा दास इसे मजाक समझते हैं। लेकिन तभी लुटेरे द्वारा गोलियां चला दी जाती हैं। जिसमें दुकान का मालिक सुरेंद्र कुमार बुरी तरह घायल हो जाता है। आइए पहले आप जरा घटना के बाद की इस वीडियो पर एक नजर डाल लें।

हालांकि दूकानदार सुरिंदर कुमार की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें, लुधिअना के डीएमसी हस्पताल शिफ्ट करना पड़ा। लेकिन जाने से पहले, दुकानदार सुरिंदर कुमार सहित दुकान के कर्मचारी गंगा दास ने मीडिया के रूबरू बताया कि ये घटना कैसे घटी।
जिसके बाद वीरवार को डीएसपी डी सुखअमृत सिंह रंधावा ने मीडिया के रूबरू हो, इस मामले में अहम खुलासे किए।

