logo

ब्रेकिंग ! दवा लेने के बहाने आए युवक ने डाक्टर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग !!

ब्रेकिंग ! दवा लेने के बहाने आए युवक ने डाक्टर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग !!

मोगा 04 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)

पंजाब का जिला मोगा एक बार फिर चर्चा में है। इस बार जिले के कस्बा कोट इसे खां में दिन दिहाड़े एक बड़ी वारदात हुई है। यहां के एक मशहूर नर्सिंग होम में दवा लेने आए दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों में से एक ने डॉक्टर पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। एक गोली डॉक्टर की छाती में जबकि दूसरी बाजू पर लगी है। फिलहाल डॉक्टर मोगा शहर के एक निजी अस्पताल में जेरे इलाज है। जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी आईपीएस अजय गांधी, SPD बाल कृष्ण सिंगला, DSP धर्मकोट रमनदीप सिंह, सीआईए स्टाफ के इंचर्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह, थाना कोट ईसे खां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर भुललर सहित अन्य पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच कर घटना की विभिन ऐंगल से जांच कर रही है।

घटना जिले के कस्बा कोट इसे खां के मशहूर, हरबंस नर्सिंग होम में घटी है, जहां एक योजना के तहत दो अज्ञात युवक मोटरसाइकल पर सवार होकर नर्सिंग होम के डाक्टर अनिल जीत कंबोज के पास दवा लेने के बहाने आते हैं, व दवा समझते समय, मौका पाकर एक युवक डॉक्टर अनिल जीत कंबोज पर अंधाधुंध फायरिंग कर देता है। पुलिस के मुताबिक़ एक गोली डॉक्टर की छाती में जबकि दूसरी बाजू पर लगी है। 

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी अजय गांधी मीडिया के रूबरू हुए। क्या बताया एसएसपी अजय गांधी ने, आइए आप भी सुनलें। 

SSP AJAY GANDHI

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!