
मोगा 5 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
पंजाबी फिल्म अदाकारा तानिया कम्बोज के पिता डाक्टर अनिलजीत कम्बोज को शुक्रवार को जिला मोगा के कस्बा कोट ईसे खां में उस वक्त दिन दिहाड़े गोलियां मार दी गई थी, जब वे इलाके के अपने मशहूर हरबंस नर्सिंग होम में मौजूद थे। जिसके बाद उन्हें स्थानीय एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां फिलहाल भी वे जेरे इलाज हैं, हस्पताल में वे वेंटिलेटर पर हैं व उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अब इस हमले की नर्सिंग होम की अंदर की एक CCTV फुटेज सामने आई है, जिसको आधार पर पुलिस दोषियों की तलाश में जुटी हुई है।

CCTV फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार पगड़ी बांधे दो युवक डॉक्टर की क्लीनिक में मौजूद हैं, जिनमें से एक युवक डॉक्टर को अपने पांव पर खारिश की बात कहकर अपना पांव दिखा रहा है। CCTV फुटेज में आप साफ़ देख सकते हैं कि कैसे डाक्टर अनिलजीत कम्बोज टोर्च से उक्त युवक का पाँव देखने में व्यस्त हैं और इसी बीच मौका पाकर दूसरा युवक अपना पिस्तौल निकाल कर डॉक्टर पर गोली चल देता है। जो कि सीधा डाक्टर की छाती में लगती है, इसी बीच डाक्टर की साथ वाली कुर्सी पर बैठा उनका बेटा चाहत कम्बोज, जो कि अपने फोन में व्यस्त था कुर्सी से खड़ा हो पिता की और बढ़ता है। उधर मरीज बना युवक उसके साथी द्वारा गोली चलाने के बाद अपने साथी की ओर भाग खड़ा होता है व इसी बीच जाते-जाते युवक एक गोली और चला देता है। CCTV में एक ही युवक के हाथ में दो हथियार दिखाई दे रहे हैं। देखते ही देखते दोनों युवक क्लिनिक से बाहर भाग जाते हैं जबकि डॉक्टर जमीन पर गिर जाता है। जिसके बाद उसे उपचार के लिए मोगा के मैडीसिटी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया जाता है जहां डॉक्टर फिलहाल वेंटिलेटर पर है व उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।