
मोगा 09 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा का गांव दौलेवाला समूचे राज्य में नशों के लिए जाना जाता है। पुलिस द्वारा अनेकों बार यहां के लोगों को विभिन्न NDPS के मामलों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी डाला गया है। लेकिन ऐसे लगता है कि जैसे नशे का ये धंधा इनके हड्डों में बस चूका है। जिसके चलते ये लोग नशे का करोबायर करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

ताजा मामले में पुलिस थाना सिटी एक के प्रभारी इंस्पैक्टर वरुण कुमार व उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 2 लोगों को लाखों रूपए के नशे सहित काबू किया है। जिसकी विस्तृत जानकारी DSP सिटी गुरप्रीत सिंह ने मीडिया कर्मियों से साझा की।