
मोगा 09 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
जिले के पुलिस थाना बधनी कलां के प्रभारी गुरतेज सिंह व उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कुल 2 लोगों को काबू कर उनके पास से नाजायज हथियारों सहित अनेकों जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं।

यहां जिक्रयोग्य है कि जैसे ही पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को काबू कर जांच को आगे बढ़ाया गया, तो इस मामले की अन्य परतों से भी पर्दा हटने लगा। जिसकी विस्तृत जानकारी DSP D सुखामृत सिंह रंधावा ने मीडिया कर्मियों से साझा की।