
मोगा 16 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
पीछले समय में जमीनों के भाव बे हताशा बढ़े हैं, जिसके चलते पैसों की चमक दमक ने रिश्ते बोने कर दिए हैं। इसकी ताजा उदाहरण जिला मोगा के गांव गट्टी जट्टां में देखने को मिली है। जहां एक जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति द्वारा अपने भाई व उसके परिवार पर तेज रफ्तार गाड़ी चढ़ाई गई है। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

आइए, पहले आप इस CCTV फुटेज पर एक नजर डाल लें :
सब डिवीजन धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने इस संबंधी जाकारी साझा की।

