
मोगा 27 जुलाई, (अपराध पत्रकार)
जिला मोगा के एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना की CCTV फुटेज में दिखाई देता है कि एक युवक गांव के अड्डे पर खड़ा होता है कि अचानक कुछ समय पहले आया एक दूसरा युवक अपना छुपाया हुआ हथियार निकाल कर, पहले से खड़े युवक पर हमला कर देता है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि दूसरे वार के बाद पीड़ित युवक जमीन पर बैठ जाता है, और अगले दो वार के बाद पीड़ित जमीन पर पूरी तरह लेट जाता है। लेकिन हमलावर यहां नहीं रुकता और उसके बाद भी वह जमीन पर लेटे युवक पर एक के बाद एक, 19 वार और करता है। और इस हमले के बाद हमलावर युवक वहां से पैदल ही निकल जाता है। वीडियो के मुताबिक़ शायद एक ग्रामीण उक्त हमलावर को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन जब हमलावर नहीं रुका, तो उसके बाद गांव के किसी अन्य व्यक्ति ने हमलावर को रोकने की जुर्रत नहीं की। फिलहाल पीड़ित युवक पीजीआई में उपचार आधीन है व गांव वासियों के मुताबिक पीड़ित लड़के की हालत नाजुक है, वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। लेकिन संबंधित थाने की पुलिस के मुताबिक़ लड़का ठीक है, वह बैठ भी रहा है व बोल भी रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इस संबंधी कोई FIR दर्ज नहीं की गई है व मामले के जांच अधिकारी एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज करने की बात कह रहे हैं। फिलहाल इस घटना को बीते एक सप्ताह हो गया है और गांव वाले पीड़ित को इंसाफ मिलने की राह देख रहे हैं। खैर आने वाले दिनों में मामले में क्या कार्यवाई होगी, वह तो भविष्य के गर्भ में है, आप फिलहाल इस दिल दहला देने वाली वीडियो पर एक नजर डाल लें।
ये जो CCTV फुटेज आपने अपनी स्क्रीन पर देखी है, ये जिला मोगा के गांव सोसन के बस अड्डे की 19 जुलाई शाम की है। गांव के सरपंच हरभजन सिंह सेखों ने मीडिया को फोन पर बताया कि पीड़ित युवक का नाम राम जी उर्फ राणा है, जो की एक बहुत ही गरीब परिवार से संबंधित है। सरपंच के मुताबिक हमलावर व पीड़ित युवक में कुछ दिन पहले कहा सुनी हुई थी, जिसके बाद हमलावर द्वारा एक तेजधार हथियार से इस हमले को अंजाम दिया गया है। सरपंच ने बताया कि युवक को मोगा से पहले पटियाला रेफर किया गया था, लेकिन पटियाला अस्पताल वालों ने लड़के की नाजुक हालत को देखते हुए, उसे हाथ नहीं डाला व उसे फरीदकोट रेफर कर दिया। फरीदकोट हॉस्पिटल वालों ने भी पीड़ित की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हाथ नहीं डाला व पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल पीड़ित युवक पीजीआई में जेरे इलाज है व बकौल सरपंच, पीड़ित के पैरों पर गंभीर चोटों के इलावा सिर में दो जगह चोट है व डाक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन जरूरी है। लेकिन ऑपरेशन में पीड़ित युवक की जान भी जा सकती है।

जब हमारी टीम द्वारा संबंधित थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह व इस मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सम्राज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़का, हमलावर लड़के की महिलाओं को गलत इशारे करता था, जिसके चलते इस मामले ने तूल पकड़ा है। उनके मुताबिक़ लड़के की हालत ठीक है। लड़का बैठ भी सकता है व बोल भी रहा है। उनके मुताबिक लड़के के शरीर पर कुल पांच चोटें हैं व एमएलआर रिपोर्ट में, हमले में किसी तेजधार हथियार का कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव में पार्टी बाजी के चलते कुछ गांव वासी इस मामले को तूल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमलावर युवक के घर पर रेड की गई थी, लेकिन वहां ताला लगा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हलांकि इस घटना को एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चूका है, लेकिन वे एक्सरे रिपोर्ट का इन्तजार कर रहे हैं, जिसके अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा।

