मोगा 10 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
‘जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गांधी जिले में नशों की रोकथाम को लेकर गंभीर हैं, जिसके चलते उनके दिशा निर्देशन में पिछले दो महीनों में पुलिस ने बड़ी रिकवरियां की हैं। पिछले दो महीनों में विभिन्न पुलिस थानों में नशा बेचने वालों के खिलाफ कुल 73 मामले दर्ज कर 129 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 3 करोड़ से अधिक की ज्यादा जब्त की गई है’। यह जानकारी एसपी स्पैशल क्राइम संदीप वडेरा ने मंगलवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए दी। इस मौके पर उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पिछले दो महीनों में कितनी अफीम ? कितनी हेरोइन ? कितनी पोस्त ? कितनी नशीली गोलियां ? कितनी ड्रग मनी ? कितनी ठेका शराब ? कितनी देसी शराब ? व कितना लहान ? आदि बरामद किए गए हैं। क्या बताया एसपी स्पेशल क्राइम संदीप वडेरा ने, आइए आप भी सुन लें :